Uttarakhand News: बाल्टी से युवक की हत्या, वायरल हो रहा वीडियो

Uttarakhand Crime News
Uttarakhand News: उत्तराखंड स्थित रूड़की से हत्या का एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि एक अंडे बेचने वाले युवक की बाल्टी स पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह हत्या सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो दबंग हाथ में बाल्टी लिए हुए हैं। इनमें से एक दबंग युवक पर वार करते हुए दिखाई दे रहा है। वह 15 सेकंड में 11 बार युवक पर बाल्टी से वार करता है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।
पूरा मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब का है। जहां आकाश नाम का युवक शताब्दी द्वार के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। बीते मंगलवार(9 जनवरी) की देर रात उसका एक युवक से मामूली बात पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट तक जा पहुंचा। विवाद बढ़ने पर आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाल्टी से आकाश पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: योगी सरकार का चलेगा बाण, बदलेगा गाजियाबाद का नाम
भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर युवक के परिजन सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK