Uttarakhand News : ‘धर्म परिवर्तन, थूक जिहाद …को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, बोले सीएम पुष्कर सिंह

Uttarakhand News

Uttarakhand News

Share

Uttarakhand News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा विधानसभा में स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, उत्तराखंड में अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

धर्म परिवर्तन की नहीं दी जाएगी अनुमति : सीएम धामी

उधम सिंह नगर के किच्छा में बीते रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी, अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी, भूमि जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी। कुछ लोग प्रदेश में थूक जिहाद कर रहे है, लेकिन उत्तराखंड में थूक जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी।‘

आगे उन्होंने कहा कि समाज में बुरी चीजों को रोकने को लिए पढ़े लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। जो भी गलत है, उसे उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए जरूरी फैसले के बारे बात करते हुए नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून का भी जिक्र किया। कहा, प्रदेश में समान नागरिक संहिता भी लागू की जाएगी। उत्तराखंड के लोगों ने यूसीसी के लिए जनादेश किया है।  

जल्द ही आ सकता भूमि कानून

इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में दंगा, आगज़नी, सरकारी संपत्ति व गैर सरकारी जमीन को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाईयों से भरपाई की जाएगी। उत्तराखंड में लैंड जिहाद और थूक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही भूमि कानून भी लाने वाले है। साथ ही उत्तराखंड के लिए यदि उन्हें कठोर फैसले लेने पड़ेंगे तो वो लेंगे।

यह भी पढ़े : मुंबई में इन गाड़ियों पर नहीं लगेगा टोल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें