Uttarakhand News: CM धामी की प्रदेशवासियों को सौगात, देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच शुरू की नई फ्लाइट

Uttarakhand News: cm dhami started new flight from dehradun to pithauragarh in hindi
Share

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने आज देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट का शुभारंभ किया।  एयरपोर्ट टर्मिनल में दीप प्रज्वलित कर सीएम धामी ने फ्लाइट की सौगात प्रदेशवासियों को सौंपी।

Uttarakhand News: सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के लिए भरी उड़ान

बता दें कि इस फ्लाइट से उड़ान भरने वाले सीएम धामी पहले यात्री बने। सीएम धामी के साथ कुल 15 लोगों ने देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी। बता दें कि पहले पिछले साल जुलाई से इस फ्लाइट का शुभारंभ किया जाना था, लेकिन  डीजीसीए से एप्रुवल नहीं मिलने के कारण और कंपनी के अपने निजी कारणों के कारण ऐसा नहीं हो सका।

डीजीसीए ने कई ट्रायल्स के बाद दी मंजूरी

डीजीसीए ने कई ट्रायल करने के बाद ही फ्लाइट को मंजूरी दी थी। बता दें कि इससे उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही फ्लाइट के उद्घाटन से गढ़वाल और कुमाऊं हवाई मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं।

सीएम धामी ने मीडिया से की बात

बता दें कि सीएम धामी ने फ्लाइट के शुभांरभ के बाद मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हर सुविधा मिलेगी। इसकी मदद से पर्यटक उत्तराखंड आसानी से आ जा सकेंगे। सड़क मार्ग के द्वारा देहरादून से पिथौरागढ़ आने में करीब 11 घंटे लगते हैं लकिन अब इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।’

बता दें कि इस मौके पर सीएम धामी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Anurag Thakur: हिमाचल दौरे पर अनुराग ठाकुर, इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *