Uttarakhand: 2 फरवरी को विशेष समिति द्वारा सौंपा जाएगा सरकार को UCC का ड्राफ्ट
Uttarakhand: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने का वक्त बेहद नजदीक आ गया है। दरअसल, यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
यूसीसी एक्सपर्ट कमेटी 2 फरवरी को सौंप देगी यूसीसी
बता दें, यूसीसी एक्सपर्ट कमेटी दो फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड का फाइनल ड्राफ्ट राज्य सरकार को सौंप देगी। इसके बाद 5 फरवरी से होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान सरकार यूसीसी का ड्रॉफ्ट सदन के पटल पर रखेगी। सदन से पास होने के बाद यूसीसी एक कानून के रूप में उत्तराखंड राज्य में लागू हो जाएगा। वही उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि यूसीसी का अर्थ समान नागरिक संहिता कानून है क्या सरकार समान नागरिक संहिता कानून सभी नागरिकों के लिए ला रही है पहले सरकार लोकपाल लेकर आए फिर यूसीसी की बात सरकार करे।
सरकार की इच्छा शक्ति उत्तराखंड के विकास और लोगों के हितों की रक्षा करने की नहीं है इसलिए बार-बार सिर्फ दावे ही पेश किया जा रहे हैं। यदि यूसीसी को सदन में उठाया जाता है तो विपक्ष भी उसे पर विचार करेगी यदि वह अपने नाम के अनुकूल है तो उसे जरूर विपक्ष का साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Crime News: 23 से 26 जनवरी के बीच 3 हत्याएं, जानें क्या हो सकती है वजह?
Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप