Uttarakhand: ‘पहाड़ों में होगी ड्रोन से डिलीवरी’, पिथौरागढ़ में बोले PM मोदी
Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (12 अक्टूबर) को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने 4200 करोड़ रुपए की सौगात दी। यहां उन्होंने जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) के दर्शन किए। पीएम मोदी ने गुंजी गांव में सेना, ITBP और BRO कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका भव्य और पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया। सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी खुद भी ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं।
Uttarakhand: 4200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ रोड शो किया और रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन एंव शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने स्पोटर्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तारखंड का यह सामर्थ्य उद्भुत और अतुलनीय है इसलिए मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
Uttarakhand: दुनिया ने माना भारतीयों का लोहा
उन्होंने कहा कि मेरे परिवारजनों आप सभी के आशीर्वाद से आज भारत विकास की नई बुलंदी की तरफ बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत और भारतीयों का गौरवगान हो रहा है। चुनौतियों से घिरी दुनिया में भारत की आवाज बुलंद होती जा रही है। दुनिया ने हम भारतीयों का लोहा माना है। पीएम ने कहा कि दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।
Uttarakhand: चांद पर पहुंची उत्तराखंड की पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले नारा दिया जाता था कि गरीबी हटाओ मतलब आप हटो लेकिन मोदी कह रहा है कि हम मिलकर गरीबी हटाकर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने इसरो के मून मिशन चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने चंद्रयान जहां पहुंचा है, वहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया है। जहां चंद्रयान गया है उस स्थान को शिवशक्ति नाम दिया है यानी वहां भी मेरे उत्तराखंड की पहचान पहुंच गई।
Uttarakhand: पहाड़ों में ड्रोन से डिलीवरी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने की घोषणा की है। ड्रोन के माध्यम खेतों में दवा, खाद, बीज पहुंचाए जा सकेंगे। पहाड़ में ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी भी तेजी से होगी।
Uttarakhand: भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि हाल ही में एशियन गेम्स समाप्त हुए हैं इसमें भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने शतक लगाया। 100 से अधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 4200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे PM, गूंजी में करेंगे चर्चा