Uttarakhand: कर्मचारी बीमा औषधालय का सीएम ने किया शुभारंभ, 13 जिलों में खुले कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत उत्तराखण्ड के सात जनपदों में औषधालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण कदम का उद्घाटन मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर किया गया। उन्होंने इस मौके पर पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, और उत्तरकाशी जनपदों में औषधालयों का उद्घाटन किया।
बता दें इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के बच्चों और आश्रितों के लिए शिक्षा प्रदान करने के लिए दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों का फ्लैग-ऑफ भी किया। उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों की पुत्रियों को विवाह के बाद आर्थिक सहायता के चेक भी दिए।
बता दें मुख्यमंत्री ने सभी सात जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा औषधालयों के शुभारंभ होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार, श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिकों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए श्रम कानूनों में अनेक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी 13 जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत औषधालय बनाये जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: हरिद्वार के हाथी पुल के पास यात्री को समान बेचने के लिए हुआ झगड़ा, वीडियो वायरल