Uttarakhand: CM धामी ने किया रोड शो, 415 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया शिलान्यास

CM Dhami road show In Tihari
Uttarakhand: वीर बाल दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी आज(27 दिसंबर) Uttarakhand नई टिहरी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम ने टीला साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक आशिर्वाद लिया। जिसके बाद अब जन-जन तक पहुंचने के लिए सीएम धामी रोड शो कर रहे हैं।
यह शो बौराड़ी से प्रताप इंटर कॉलेज मैदान तक हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: Roorkee मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत, तीन गंभीर
415 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात
इस दौरान सीएम धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित “बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग” कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही जनपद टिहरी में 415 करोड़ 75 लाख से अधिक धनराशि की 160 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद वासियों को दी विकास की सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 201 करोड़ 32 लाख 74 हजार धनराशि की 44 योजनाओं का लोकार्पण व 214 करोड़ 43 लाख 02 हजार धनराशि की 116 योजनाओं का शिलान्यास किया।
Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK