Uttarakhand: दूसरी शादी कर बच्चों को सड़क पर भीख मांगने छोड़ा, जानिए बेरहम मां की करतूत

Share

Uttarakhand: मां की ममता को सारा जमाना सराहता है लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़कर आपका भी मन दुख से भर उठेगा। दरअसल, दूसरी शादी करने के बाद महिला ने अपने बेटे और बेटी को अकेला छोड़ दिया। दोनों बच्चे हरिद्वार में भीख मांगते हुए पाए गए थे। मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) ने बच्चों की मां का पता लगाया, उसे फटकार लगाई और बच्चों को उनके मामा के पास छोड़ दिया।

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, 30 सितंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला पार्किंग में एक लड़का और लड़की भीख मांगते हुए मिले थे। मौके पर पहुंची एएचटीयू ने दोनों को संरक्षण में लेकर श्रीराम आश्रम में भर्ती कराया। पूछताछ में दोनों बच्चों ने अपना नाम बताया और बताया कि मनीष के पिता की मौत के बाद शिखा की मां उन्हें यहां ले आईं।

एएचटीयू ने यूपी के पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया। कुछ दिन बाद टीम की मेहनत रंग लाई जब बच्चों के मामा को ढूंढकर मुजफ्फरनगर से उठाया गया। बच्चों के मामा मुजफ्फरनगर के जाट मंजुड़ा गांव के रहने वाले रवि कुमार ने कहा कि उनकी बहन की दो महीने पहले दूसरी बार शादी हुई थी। बच्चों को छात्रावास में रखने की बात हुई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के भाई के होटल में पड़ा छापा, देह व्यापार में शामिल 6 कॉलगर्ल गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *