चमोली बद्रीनाथ हाइवे पर 57 मजदूर बर्फ के नीचे दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarakhand

चमोली बद्रीनाथ हाइवे पर 57 मजदूर बर्फ के नीचे दबे

Share

Uttarakhand : उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर के नीचे दबने से 57 मजदूर दब गए हैं। इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। लेकिन कितने मजदूर दबे हुए हैं इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

57 मजदूर दब गए

पहाड़ों पर भारी बारिश और हिमपात ने कहर मचाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक तबाही की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं और मलबे में दब गई हैं। वहीं उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास अचानक से एक ग्‍लेशियर टूट गया। जानकारी के मुताबिक माणा गांव के ऊपर ग्‍लेशियर टूटने से बॉर्डर रोड्स आर्गेनाईजेशन “बीआरओ ” के 57 मजदूर दब गए हैं। वहीं दस मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है और दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है। एसडीआरएफ एनडीआरएफ व जिला प्रशासन आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

24 घंटों से बर्फबारी हो रही

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कई क्षत्रों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द, बिना कोई मैच जीते मेजबान टीम हुई बाहर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें