Uttar Pradesh: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुई कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत, मरने वाले सभी थे दोस्त

Share

दिल्ली में रह रहे छह दोस्तों की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। ये घटना छपार थाना क्षेत्र में शाहपुर कट के पास हुई। पुलिस का कहना है की कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में घुस गई, जिससे मौके पर ही सभी दोस्तों की मौत हो गई है, सभी की पहचान हो चुकी है और जांच की जा रही है।

कहां और कैसे हुई घटना

दरअसल, दिल्ली के शाहदरा में रहने वाले छह दोस्त कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छप्पर थाना क्षेत्र के पास कार अनियंत्रित हो गई ऐर ट्रक में जा कर टकरा गई। ट्रक और कार में भीषण टक्कर होने से कार में सवार सभी लोगों की तत्काल मौत हो गई।

बता दें, यह सड़क दुर्घटना मंगलवार को तड़के सुबह चार बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन वहां पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी सदर और थाना प्रभारी छपार पहुंचे।

मृतकों की पहचान

घटना की जानकारी देते हुए सीओ विनय गौतम ने बताया कि सियाज कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे कार सवार सभी छह युवा मौके पर मर गए।

मृतकों की शिनाख्त शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल और अन्य दोस्तों ने शहादरा, दिल्ली के निवासी के रूप में की गई। शवों को थाना छपार पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और सभी के शवों को परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Ayodhya: मुस्लिम भिखारियों का हिन्दू नाम? पुजारियों ने की जांच की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें