लखनऊ में कोविड केयर फैसिलिटी, ऑक्सीजन प्लांट्स का CM योगी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कोविड केयर फैसिलिटी, ऑक्सीजन प्लांट्स का UP CM योगी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ के लोहिया संस्थान के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का UP CM योगी ने किया निरीक्षण
इस दौरान UP CM योगी ने कहा कि आज मैंने लखनऊ के लोहिया संस्थान के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है। विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में खतरनाक नहीं है। लेकिन सतर्कता व सावधानी की दृष्टि से आवश्यक है कि शासन प्रशासन स्तर से सभी व्यवस्थाएं हों। प्रदेश में लगभग 829 एक्टिव केस हैं। जिसमें 562 केस होम आइसोलेशन में हैं व माइल्ड हैं। वायरस कमजोर हो रहा है, लेकिन संक्रमण की तीव्रता की दृष्टि से सतर्कता व सावधानी आवश्यक है।
आगे उन्होनें कहा कि प्रदेश में लगभग 829 एक्टिव केस हैं। जिसमें 562 केस होम आइसोलेशन में हैं व माइल्ड हैं। वायरस कमजोर हो रहा है, लेकिन संक्रमण की तीव्रता की दृष्टि से सतर्कता व सावधानी आवश्यक है। दूसरी लहर के दौरान यहां स्थापित LMO पूरी तरह फंक्शनल है। 200 बेड्स के इस कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल के प्रत्येक बेड तक मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई है। इसके साथ ही यहां पर 600 सिलिंडर स्टैंडबाई में हैं।
टीकाकरण अभियान को उत्तर प्रदेश ने बहुत तेजी से आगे बढ़ाया: UP CM योगी
UP CM योगी बोले टीकाकरण अभियान को भी उत्तर प्रदेश ने बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है। अब तक प्रदेश में 20 करोड़ डोज दिए गए हैं, जो देश में सर्वाधिक है। उत्तर प्रदेश, देश में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कर चुका है। हम लोग अब तक 09 करोड़ 29 लाख से अधिक टेस्टिंग कर चुके हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.5 से भी नीचे है।