Uttar Pradesh: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बटलर पैलेस का किया औचक निरीक्षण

Lucknow: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob) ने बटलर पैलेस के जीर्णोद्धार के दृष्टिगत बटलर पैलेस का किया औचक निरीक्षण। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को फोन करके निर्देश दिए कि बटलर पैलेस में कूडो की साफ-सफाई करा लिया जाए, साथ ही बटलर पैलेस के समस्त कच्छ के साज-सज्जा को लेकर गहनता से चर्चा की गई।
निरीक्षण के क्रम में बटलर पैलेस कॉलोनी क्लब का भी निरीक्षण किया गया उन्होंने कहा कि क्लब की डेंटिंग-पेंटिंग, जिम, बैडमिंटन कोर्ट आदि चीजों को लगाकर क्लब को सुसज्जित किया जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने बटलर पैलेस पार्क के निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क की साफ-सफाई, ग्रीनिंग, बेंच, लाइटिंग, पार्क की डेंटिंग- पेंटिंग का काम करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के खेलने लिए पार्क में झूले भी लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। पेड़ों की कटाई क्षटाई नियमित रूप से कराते रहें।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने किया सपा पर पलटवार
रिपोर्ट – अवधेश सिंह, संवाददाता लखनऊ