Whatsapp से मैसेज भेजने के बाद एडिट कर सकेंगे यूजर्स, सबसे पहले iOS यूजर्स को मिलेगा फायदा

Share

वॉट्सऐप (Whatsapp) यूजर्स को जल्द ही मैसेज एडिटिंग फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से अब यूजर किसी को मैसेज भेजने के बाद टेक्स्ट में की गई गलती को जल्दी और आसानी से सुधार कर सकेंगे। हालांकि ये फीचर अभी डेवलपिंग फेज में है। कंपनी की ओर से ऑफिशियली जानकारी नहीं आई है कि आखिर वॉट्सऐप एडिट फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा।

ये फीचर iOS यूजर्स के लिए किया जा रहा पेश

वॉट्सऐप के बीटा एडिशन में सभी डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिलहाल ये फीचर iOS (आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम) यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है, जिसे बाद में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में बताया कि यूजर को मैसेज एडिट करने के लिए सिर्फ 15 मिनिट का टाइम मिलेगा। मैसेज एडिट करने के बाद उस पर ‘Edited Message’ का टेग लग जाएगा। इससे मैसेज रिसीव करने वाले को पता चल सकेगा कि मैसेज एडिट किया गया है।

क्या होगा फायदा

अक्सर हम वॉट्सऐप पर ग्रुप या पर्सनल मैसेज में गलती कर बैठते हैं। नया फीचर यूजर को गलती सुधारने का एक मौका देगा। इससे आप समय रहते वॉट्सऐप मैसेज को एडिट कर पाएंगे। मतलब गलत वॉटसऐप मैसेज भेजने के बाद यूजर को शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा।

विंडोज यूजर्स के लिए नया व्हाट्सएप ऐप लॉन्च

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में विंडोज यूजर्स के लिए व्हाट्सएप का नया वर्जन लॉन्च किया था। इस नए ऐप के जरिए डेस्कटॉप यूजर्स एक साथ 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल और मेक्सिमम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने दावा करते हुए कहा है कि नया विंडोज डेस्कटॉप ऐप तेजी से लोड होता है, जिसे व्हाट्सएप और विंडोज यूजर्स के लिए परिचित इंटरफेस के साथ लांच किया गया है। इसके साथ ही ऐप में मैसेजिंग, मीडिया और कॉल्स के लिए इंप्रूव्ड सिकिंग और नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसे व्हाट्सएप ने समय के साथ और अधिक इम्प्रूव करने का वादा किया है।

भारत में 48 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर

भारत में करीब वॉट्सऐप के करीब 48.9 करोड़ यूजर हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। वॉट्सऐप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

ये भी पढ़े: कैसे करें WhatsApp के नए ‘ऑडियो चैट’ फीचर का इस्तेमाल, चेक करें डीटेल्स