Bihar: बापू के बताए रास्तों का अनुसरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि- उपेंद्र कुशवाहा
Upendra tribute to Bapu: पटना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों ने गांधी घाट में राष्ट्रपिता को नमन किया और उन्हें पुष्पांजलि दी। इसी क्रम में आरएलजेडी के प्रदेश कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदेश कार्यालय पर किया गया माल्यार्पण
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश कार्यालय में महात्मा गाँधी की 76वीं पुण्यतिथि पर सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कुशवाहा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बापू के दिखाए रास्तों का अनुसरण करके ही हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
‘ईमानदारी को बनाएं मजबूत संबल’
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को अपना संबल बनाना चाहिए. इससे आम लोगों में हमारी विश्वसनीयता और अधिक मजबूत होगी. पार्टी प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया की इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बैधनाथ मेहता, ई० शम्भू नाथ सिन्हा, अंगद कुशवाहा, चौधरी बसंत पटेल, प्रशांत पंकज, राम पुकार सिन्हा, राहुल कुमार, डा वीरेन्द्र दांगी, स्मृति कुमुद, खुर्शीद अहमद, शहजादा हुसैन, मंजेश शर्मा, कौशलेन्द्र मिश्रा, अशोक कुशवाहा, आशिक आलम ने भी संबोधित किया.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: एक फरवरी से शुरू हो रहीं इंटर की परीक्षा, होगी कड़ी निगरानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”