Update : लखनऊ में हुए बिल्डिंग हादसे में चार की मौत, कई घायल

Update on Lucknow building collapse news
Share

Update on Lucknow building collapse news : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरी तीन मंजिला इमारत की घटना में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में चार लोगों की दबने से मौत हो गई है. वहीं तकरीबन दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.  बता दें कि लखनऊ शनिवार को तकरीबन शाम पांच बजे एक तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. पहले इस हादसे में पांच लोगों के इसमें दबे होने की आशंका जताई जा रही थी. घटना के बाद प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर की घटना

घटना लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की है. यहां शहीद पथ पर एक एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस इमारत का मलवा वहां खड़े एक ट्रक पर जा गिरा. इससे ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया गया कि इमारत में एक गोदाम संचालित था. इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है. बारिश की वजह से यह इमारत गिर गई है. मलबे में से 28 लोगों को बाहर निकाला गया है. जिन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.

बिल्डिंग में होता था दवाइयों का काम

बताया गया कि बिल्डिंग के अंदर दवाइयों का काम होता था. इमारत गिरने के समय बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे. अचानक हुए इस हादसे से आसपास हड़कंप मच गया. जो इमारत धराशायी हुई उसका नाम हरिमिलाप टॉवर बताया जा रहा है.

सीएम ने तुरंत लिया था संज्ञान

वहीं सीएम योगी ने हादसे का तुरंत संज्ञान लिया था. तेजी से बचाव कार्य करने के निर्देश दिए थे. वहीं सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचीं हैं. बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के उचित और त्वरित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : धौलपुर : क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगों ने गुरुजी को लगाया चूना, ठग लिए पांच लाख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *