UP: होंडा सिटी कार का सनरूफ खोलकर स्टंट बाजी करना युवक और युवती को पड़ा भारी

दिल्ली, नोएडा सहित बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी स्टंटबाजी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं कारों में सनरूफ खोलकर लोग आए दिन स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के संभल जिले से सामने आया है जहां एक कार का सनरूफ खोलकर एक युवक और युवती स्टंट करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक का 5500 रुपये का चालान किया है।
आपको बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर 37 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक और युवती काले रंग की होंडा सिटी कार का सनरूफ खोलकर उसकी छत पर बैठकर स्टंट कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर किस तरह से युवक और युवती कार के सनरूफ पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस हरकत में आई है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार का 5500 रुपये का चालान किया गया है।
वहीं अब गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है। वायरल वीडियो संभल स्थित बायपास का बताया जा रहा है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। यही नहीं आसपास से वाहन गुजर रहे हैं युवक और युवती के कर के सनरूफ पर बैठकर स्टंट बाजी करने की वीडियो किसी कार सवार ने बनाई है। संभल जिले के यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उस पर चालान करने की कार्रवाई की गई है। कार पर 5500 का चालान किया गया है। इसके अलावा कार मालिक का पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में स्टंटबाजी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पूर्व में भी कई वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। वहीं उन्होंने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है कि वह यातायात नियमों का पालन करें किसी भी प्रकार की स्टंट बाजी से बचें स्टंटबाजी जानलेवा साबित हो सकती है। बताते चलें कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह चल रहा है लेकिन इसके बावजूद संभल जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: एटा से आगरा जा रही रोडवेज बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री