यूपी पुलिस का बदमाशों पर कहर जारी, ग्रेटर नोएडा में लुटेरो के गैंग से बीटा 2 पुलिस की हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बदमाशों में खौफ लगातार जारी है। ग्रेटर नोएडा में देर रात बीटा 2 थाना पुलिस की कैब लुटेरो से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए। साथ ही लुटेरो को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया। यूपी पुलिस ने लुटेरो के कब्जे से टूटी हुई एक ओला कैब और तमंचे कारतूस बरामद किए। लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी पुलिस का बदमाशों पर कहर जारी
बता दें कि 11 अप्रैल को दिल्ली से कुछ लुटेरे एक कैब बुक करके लाए और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कैलाश अस्पताल के पास उन्होंने तमंचे के बल पर ड्राइवर से कैब को लूट लिया और वहां से फरार हो गए। यह मामला नॉलेज पार्क थाने में दर्ज किया गया। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि एक नया गैंग सक्रिय हुआ है जो कैब लूट की घटनाओं को सवारी बनकर अंजाम देता है। ज़ोन 3 पुलिस ने अपनी सभी टीम को एक्टिव कर दिया और इस गिरोह की तलाश में जुट गई। रात पुलिस को सूचना मिली कि वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक आ रहा है। वही पुलिस ने इस गैंग को धर दबोचा।
ग्रेटर नोएडा में लुटेरो के गैंग से बीटा 2 पुलिस की हुई मुठभेड़
देर रात पुलिस को एक कैब आती हुई दिखाई दी पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह लोग नहीं रुके और उन्होंने अपनी कैब को दौड़ा दिया, पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पर फायरिंग करते उनकी कैब रोड किनारे टकरा गई। जिसको छोड़कर वो सभी लोग फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।