UP Nikay Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया मतदान

General VK Singh, Minister of State for Road, Transport and National Highways, Government of India.
गाजियाबाद: भारत सरकार में सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने यूपी निकाय चुनाव में अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद वीके सिंह ने मीडिया से बात की। आज (11 May) यूपी निकाय चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग है।
मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों में मतदाता आना शुरू हो गए हैं। आज यूपी के 38 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। बता दें कि यह निकाय चुनाव का अंतिम चरण है। इसके बाद शनिवार (13 मई) को नतीजे सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: बस्ती मंडल में मतदान जारी, कुल 146 उम्मीदवार मैदान में