UP Nikaay Chunaav: यूपी में निकाय चुनाव की सरगर्मियां, सपा-कांग्रेस ने जारी की मेयर उम्मीदवारों की सूची

UP Nikaay Chunaav

UP Nikaay Chunaav

Share

UP Nikaay Chunaav: उत्तर प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय चुनाव के तारीखो की घोषणा होने वाली हैं। निकाय चुनाव के लिए हर लेवल पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। एक तरफ चुनाव आयोग चुनाव को अच्छी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है।

निकाय चुनाव की तैयारी में यूपी UP Nikaay Chunaav

निकाय चुनाव के लिए हर लेवल पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। एक तरफ चुनाव आयोग चुनाव को अच्छी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को निकाय चुनाव के लिए अपने आठ मेयर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी मेयर पद के लिए अपने दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

सपा ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची UP Nikaay Chunaav

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर की आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। सपा ने बुधवार देर रात चिट्ठी जारी कर मेयर पद के आठ प्रत्याशियों का एलान किया। सपा की ओर से गोरखपुर से काजल निषाद, फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, अयोध्या से आशीष पांडेय समेत कई लोगों को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है

सपा के प्रत्याशियों की सूची

  • लखनऊ- वंदना मिश्रा
  • गोरखपुर- काजल निषाद
  • इलाहाबाद- अजय श्रीवास्तव
  • झांसी- रघुवीर चौधरी
  • मेरठ- सीमा प्रधान
  • शाहजहांपुर- अर्चना वर्मा
  • फिरोजाबाद- मशरुर फातिमा
  • अयोध्या- आलोक पांडेय

कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने वाराणसी और कानपुर में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

  • कानपुर- आशनी अवस्थी
  • वाराणसी- अनिल श्रीवास्तव

कब होगी वोटिंग?

बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में स्थानीय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में वाराणसी सहित नौ मंडलों में चार मई को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। 11 अप्रैल से पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन शुरू कर दिया गया है। पहले चरण के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा। वहीं 13 मई को मतगणना की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Covid-19: देश में दर्ज किए गए कोरोना के 10,000 से ज्यादा मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *