UP NEWS : ‘डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल…’,मानसून ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

UP NEWS : दो चार दिनों से उत्तरप्रदेश की सियासत गर्म है। ऐसे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। इन्हीं अटकलों पर अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को मानसून ऑफर दिया था। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि मानसून ऑफर, सौ लाओ, सरकार बनाओ इसके बाद सियासत और गर्म हो गई। आज केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को एक्स पर जबाव दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है।
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे. एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है. वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता. 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे। अखिलेश यादव ने कहा था कि मानसून ऑफर, सौ लाओ, सरकार बनाओ
बीजेपी कार्यसमिति की हुई थी बैठक
आपको बता दें कि बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में जेपी नड्डा सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन पर चर्चा हुई। एक दिन बाद खबर आती है कि केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी मुख्यालय बुलाया गया है। इसके बाद से ही उत्तरप्रदेश की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
Bihar : प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, सूचना पर पहुंची पुलिस, जड़े थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप