UP News : खुद को देवी बता कर छुआती थी पैर, एक इशारे पर कठपुतली की तरह नाचता था पूरा ससुराल
UP News : गोरखपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला खुद को देवी बता कर ससुराल के सभी सदस्यों को कठपुतली की तरह नचाती थी, पति से छुआती थी अपने पैर। महिला पर अपनी मासूम बेटी और भतीजी की हत्या का आरोप है।
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में रहने वाले रवि की 2018 में बिंदू से शादी हुई थी, शादी के एक साल बाद उसकी बेटी हुई। रवि ने बताया बेटी होने के एक महीने बाद रवि की पत्नी बेटी को लेकर अचानक कहीं चली गई थी, ती घंटे बाद जब वह घर लौटी तो बच्ची को लेकर मंदिर के आगे बैठी थी, उसके बाल खुले हुए थे और आंखे लाल थीं।
जब रवि पत्नी के सामने गया तो उसने कहा कि मेरे पैर छू कर आशीर्वाद लो, रवि ने भी घबरा कर पैर छू लिए। उसके बाद से घर में ऐसा ही होता था, यदि बिंदू ने कुछ कहा है तो जब तक वह पूरा न हो वह शोर मचाती रहता थी। वह जैसे कहती ससुराल के लोग वैसे ही उसके कहने पर नाचते रहते।
महिला काफी बीमार थी
रवि ने बताया कि उसकी पत्नी को कोरोना होने के कारण वह मायके चली गई थी और दो साल तक वहीं रही। जब बात तलाक तक पहुंची तब वह ससुराल वापस आई, मगर वह काफी बीमार थी। हालांकि, उसको क्या बीमारी है यह किसी को नहीं पता चल पाया था। कई हजार रुपए इलाज में खर्च किए, मां तंत्र-मंत्र वाले के पास भई ले गई। लेकिन, कुछ पता नहीं चला, वह अजीब हरकतें करती थी।
बेटी की हत्या का आरोप
रवि जुलाई में हैदराबाद गया तो अचानक से बिंदू अलग रहने की जिद करने लगी। पार्वतीनगर वाले घर में बेटी के साथ अलग रहने की में अलग हो गई। उके कुछ दिनों बाद तीन दिन तक बिंदू का फोन बंद था। जब कॉल लगा तो बिंदू ने कहा कि उनकी बेटी नैना खेल रही है। उसके बाद पता चला की नैना की मौत हो गई है, बिंदू के सर में गंभीर चोट लगी हुई थी। जिसके बाद से वह होश में नहीं आई है, उसका इलाज चल रहा है। मगर बिंदू पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने ही नैना की हत्या की है।
महिला सबसे कहती थी की मै देवी हूं, मेरे पैर छू कर आशीर्वाद लो। वह ऐसा क्यों करती थी या यह किसी को नहीं पता, वह जैसा कहती थी ससुराल वालों को वैसा करना पड़ता था।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : पिकअप को कौशांबी डिपो ने मारी टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप