UP News: प्रशांत कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब बतौर DGP देंगे सेवाएं
UP News: उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशांत कुमार का कद बढ़ाकर उन्हें यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है। DG क़ानून व्यवस्था का भी प्रभार DGP प्रशांत कुमार के पास ही बना रहेगा। बता दें कि प्रशांत कुमार योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायन रखने के लिए प्रशांत कुमार का अहम योगदान माना जाता है।
CM योगी ने दी बधाई
यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचारिक मुलाकात की। CM योगी ने प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभालने के लिए बधाई और शुभाकमनाएं दी। बता दें कि दोनों की मुलाकात CM आवास पर हुई।
UP News: स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे प्रशांत
बता दें कि इससे पहले प्रशांत कुमार स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे। लेकिन अब उन्हें अपनी ईमानदारी का ईनाम मिला है। इससे पहले भी प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने का भी ऐलान किया गया था। प्रशांत कुमार को वर्तमान डीजीपी विजय कुमार की जगह दी जा रही है जो 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं।
UP News: कई अपराधियों पर नकेल कस चुके हैं प्रशांत
प्रशांत कुमार बिहार के रहने वाले हैं। 1990 के बैच के अफसरों में शामिल प्रशांत कुमार अबतक 300 से ज्यादा अपराधियों का सफाया कर चुके हैं। प्रशांत को उनकी बहादुरी के लिए कुछ समय पहले ही गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। यही नहीं, प्रशांत कुमार को ये अवार्ड चौथी बार मिल चुका है।
ये भी थे DGP पद के दावेदार
प्रशांत कुमार के अलावा डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा भी DGP पद के दावेदार थे। लेकिन योगी सरकार ने प्रशांत कुमार को ये मौका दिया कि यूपी के अपराधियों पर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में नकेल कसी जाए।
सिंघम के नाम से जाने जाते हैं प्रशांत
बता दें कि प्रशांत को रियल लाइफ सिंघम के नाम से जाना जाता है। प्रशांत के प्रमोशन से उनके गांव में जश्न का माहौल है।
ये भी पढ़ें- Gurugram: मातम में बदली बर्थडे पार्टी, हिंसक झड़प के कारण एक की मौत आठ घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप