UP: हमीरपुर-महोबा में 20 मई होगी वोटिंग,18 लाख मतदाता करेंगे मतदान

UP: हमीरपुर-महोबा में 20 मई होगी वोटिंग, 18 लाख मतदाता करेंगे मतदान
UP: उत्तर प्रदेश की हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. इस बार कुल 18 लाख 34 हजार 444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके चुनाव में भागीदारी करेंगे. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कर ली है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ा पहरा रहेगा. 85 वर्ष से अधिक आयु वाले और 40% दिव्यांग प्रमाण पत्र वाले मतदाता घर पर ही वोट डाल सकेंगे .
20 मई को होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडे ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर चुनाव पांचवें चरण में 20 मई को संपन्न होगा. संसदीय क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों हमीरपुर, राठ ,महोबा, चरखारी और तिंदवारी के कुल 18 लाख 34 हजार 444 मतदाता चुनाव में वोट करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 91 हजार 352, महिला 8 लाख 43 हजार 53 और थर्ड जेंडर 39 वोटर हैं हमीरपुर का जेंडर रेश्यो प्रति हजार पुरुष वोटरों पर 848 है.
आदर्श आचार संहिता की टीमों का किया गया गठन
प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की निगरानी और आदर्श आचार संहिता का पालन करने को 15 उड़न दस्ते टीमें, 15 स्थैतिक निगरानी टीमें, पांच वीडियो निगरानी टीम पांच वीडियो अवलोकन टीम, पांच सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक, पांच लेखा टीमें और 5 आदर्श आचार संहिता की टीमों का गठन किया गया है. पूरे लोकसभा क्षेत्र को 24 जोन और 196 सेक्टर में बांटा गया है. चुनाव संबंधी प्रशिक्षण पीजी कॉलेज कुछेछा और महिला पीजी कॉलेज में होगा डिस्पैच सेंटर, रिसीव सेंटर, स्ट्रांग रूम और मतगणना सेंटर कृषि उत्पादन मंडी समिति सुमेरपुर में होगा.
ये भी पढ़ें- UP News: मुरादाबाद में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, 24 लाख मतदाता करेंगे मतदान
चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी
चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है कलेक्ट्रेट परिसर में ई-डिस्टिक लैब में डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. सेंटर का नंबर 1950 है मतदाता सूची वह मतदान से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव व सहायता के लिए उक्त नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है की जाने वाली शिकायतों का समाधान किया जाएगा. वहीं लोकसभा क्षेत्र में 1221 मतदान केंद्र है जिसमें मतदेय स्थल 1975 बनाए गए है.
UP: 30 हजार से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर
हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र में फर्स्ट टाइम वोटर 30 हजार 608 वोटर है जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनको ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण और मन में ई वी एम के प्रति शंका समाधान के लिए एक माह से तहसील परिसर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सकें l 2019 लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 62 % था जिसे बढ़ाने पर भी बल दिया जा रहा है.
रिपोर्ट- आनन्द अवस्थी, हमीरपुर, उत्तरप्रदेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप