UP News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर से धारा 144 लागू, इन नियमों का पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई

crpc-section-144-imposed-in-noida-greater-noida-
Share

UP News:

नए साल(UP News:) को लेकर जश्न की तैयारी जोरो शोरों के साथ की जा रही है। चारों और लोगों में नए साल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी इन तैयारियों में किसी भी तरह का खलल ना पैदा हो इस बात का ख्याल रख्ती हुई सुरक्षा इंतजाम को मजबूत करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में अगर आपका 31 दिसबंर की रात को कई प्लान है तो यह जानकारी को जरुर जान लें।

31 दिसंबर को लागू धारा 144

सुरक्षा का ख्याल रखते हुए और किसी भी तरह का खलल ना पैदा हो इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर की रात को धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में 5 या फिर उस से अधिक लोग एक साथ नहीं घूम सकेंगे। वहीं कल की रात और 1 जनवरी तक के लिए यह धारा लागू रहने वाली है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए गौतम बुद्ध नगर रहने वालों के लिए यह जानकारी अहम हो सकती है।

पुलिस ने जारी किए यह निर्देश

इस संबंध में गौतम नगर पुलिस की ओर से यह निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के अनुसार रविवार और सोमवार के लिए अनाधिकृत जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अन्य इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत लेनी होगी।

बिना लाइसेंस के पार्टी करने वालों पर होगी कार्रवाई  

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस क्रम में करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी नोएडा की सड़कों पर सुरक्षा के लिए तैनात होंगे। इसके साथ-साथ आबकारी विभाग की 7 टीमें अलग-अलग जगह पर तैनात रहेगी। इन टीमों द्वारा इस बात का ख्याल रखा जाएग यदि कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पार्टी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसपर कार्रवाई हो सकती है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार रात को नोएडा के सेक्टर 18 सहित बाजारों, मॉल, होटल और क्लब का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़े: Rajasthan Cabinet Expansion: नहीं मिला मंत्री पद, CM लिस्ट में था बाबा बालकनाथ का नाम

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *