UP NEWS : सीएम योगी का गाजियाबाद दौरा, 757 करोड़ की देंगे सौगात
UP NEWS : गाजियाबाद में रोजगार मेला लगेगा। सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री गाजियाबाद में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटेंगे, वहीं 757 करोड़ की 111 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा, जब कार्यक्रम पूरा हो जाएगा तो वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।
सीएम योगी गाजियाबाद में होंगे। वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी गाजियाबाद में रोजगार मेले की शुरुआत भी करेंगे। बता दें कि गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने हैं। पूरे कार्यक्रम की बात करें तो सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होगा। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 10 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।
सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
इस दौरान शहर में कई इंतजाम किए हुए हैं। जगह – जगह सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हैं। शहर में जाम न लगेगा। इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनया है। जानकारी के लिए बता दें कि वह घंटाघर रामलीला मैदान में जाएंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 757 करोड़ रुपए की 111 परियोजनाएं शामिल हैं। वह कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।
लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप