UP: चुनाव में जीत के बाद मथुरा पहुंची सांसद डिंपल यादव, बेटी टीना संग किए राधारानी के दर्शन
UP: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव बुधवार को बेटी के साथ राधारानी के धाम बरसाना पहुंचीं. जहां पर उन्होंने राधारानी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सेवायतों ने उन्हें माला, प्रसादी भेंट की.
UP: बांके बिहारी जी की आरती की
राधा रानी के दरबार में दर्शन करने के बाद सपा सांसद डिंपल यादव वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं. जहां पर उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजन अर्चन कराया. डिंपल यादव ने इस दौरान भगवान बांके बिहारी जी की शयन आरती के भी दर्शन किए.
राधारानी मंदिर के रिसीवर मधुमंगल गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी, आशीष कृष्ण शर्मा और सुशील गोस्वामी ने उन्हें बरसाना की महिमा के बारे में बताते हुए चुनरी प्रसाद और पटुका भेंट किया. डिंपल यादव की इस धार्मिक यात्रा में पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Himachal: चंबा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 10 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप