UP MLC Election: NDA के 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सहयोगी दलों के 3 को मिला मौका

Share

UP MLC Election: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी के सातों प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही सहयोगी दलों के भी तीनों प्रत्याशियों ने पर्चा भर दिया है। सभी उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पर्चा दाखिला किया।

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए आज एनडीए के दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन करने वालों प्रत्याशियों में बीजेपी के 7, सुभासपा से एक, आरएलडी से एक और अपना दल से भी एक एमएलसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया।

पर्चा दाखिला के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, आशीष पटेल, ओमप्रकाश राजभर, अनिल कुमार, जेपीएस राठौर, अरुण कुमार सक्सेना, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।

बीजेपी के इन उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

  • विजय बहादुर पाठक
  • डॉ. महेंद्र कुमार सिंह
  • अशोक कटारिया
  • मोहित बेनीवाल
  • धर्मेंद्र सिंह
  • रामतीरथ सिंघल
  • संतोष सिंह

सहयोगी दल

  • अपना दल (एस) से आशीष पटेल
  • सुभासपा से विच्छेलाल राजभर
  • रालोद से योगेश चौधरी

यह भी पढ़ें – लखनऊ के अकबरनगर में उड़ी अफवाह और पत्थरबाजी मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *