UP: जाम के झाम में फंसी जिंदगी, इलाज के अभाव में अबोध की गयी जान!

UP: यूपी के हमीरपुर जिले से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 34 आए दिन जाम का शिकार हो रहा है। यह राजमार्ग कानपुर को सागर मध्य प्रदेश से जोड़ता है, मार्ग में स्थित हमीरपुर जिला मुख्यालय के यमुना और बेतवा पुल ज्यादातर जाम का मुख्य कारण बनते है। दोनों पुल में आए दिन जाम लगना अब आम बात हो गई है। आज 24 घंटे से रेंगते हुए जाम ने अबोध की जान ले लीl इस जाम से कभी किसी का पेपर छूटता है तो किसी का शादी का शुभ मुहूर्त निकल जाता है l
हमीरपुर जिला मुख्यालय में पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के किस़वा निवासी संदेश अपनी पत्नी अनीता के साथ बीमार नवजात बच्ची आध्या को दिखाने सरकारी अस्पताल हमीरपुर आ रहा थे। यमुना पुल पर जाम लगा था।जाम में फंसकर उसकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी उसने मोटरसाइकिल रोककर उसे देखा तो उसने दम तोड़ दिया। जिसे देखकर दंपति चीख कर रोने लगे जिसे देखकर भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। तभी जाम खुलवा रहे सजेती थाने में तैनात गौरव भदौरिया ने उन्हें ढाढस बंधवाते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर को दिखाने की बात कहते हुए उन्हें जाम से निकाल कर यमुना पुल पार करवाया। जहां पहले मौजूद रिश्तेदारों ने देखा तो अबोध बालिका ठंडी पड़ चुकी थी l आध्या महज एक महीना पांच दिन की ही थी, जिस पर उसके पिता ने कहा कि जाम ने मेरी बेटी की जान ले ली l
5 हजार से अधिक ट्रकों का होता है जिलें से आवागमन
हमीरपुर जिले का मुख्य कारोबार मौरंग का है जिससे यहां रोजाना हजारों ट्रक मौरंग भरने आते है और मौरंग लेकर कानपुर लखनऊ जनपद को रवाना होते है वहीं महोबा जनपद का भी मुख्य व्यापार गिट्टी का है जिससे यहां से भी निकलने वाले ट्रक हमीरपुर होते हुए कानपुर लखनऊ को रवाना होते है l राष्ट्रीय राजमार्ग 34 कानपुर से सागर मध्यप्रदेश को जोड़ता है जिससे मध्यप्रदेश होते हुए आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को जाना आसान रहता है l
दो पुलों के भरोसे चलते है राष्ट्रीय राजमार्ग के हजारों वाहन
कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में सड़क और पुल की स्थित दयनीय है यहां हजारों वाहनों का ट्रैफिक इस रास्ते पर रहता है इस पर हमीरपुर महोबा जिले से रोजाना 5 हजार से अधिक ट्रक आवागमन करते है जिससे रास्ते में खराब होने वाले ट्रक जाम का कारण बनते है l सपा सरकार ने जिले को जाम से निजात दिलाने के लिए बायपास की नींव रखी थी लेकिन सरकार जाते बायपास का काम धीमी गति से होने लगा। जिसका दुखद परिणाम हमीरपुर जिले के लोग भोग रहे है।
रिपोर्ट- अमर नाथ झा
यह भी पढ़ें:-Video: खुले में बह रहा था सीवर का पानी, पार्षद प्रतिनिधि और जेई को लोगों ने बना लिया बंधक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप