">
Advertisement

UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर गोवंश आने से पलटा पिकअप वाहन, 3 की मौत

UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर गोवंश आने से पलटा पिकअप वाहन, 3 की मौत

Share
Advertisement

UP: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप आज सुबह सत्संगियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में 20 सत्संगी घायल हो गए, जिनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सवार सभी लोग मुजफ्फरनगर से सीतापुर के नैमिषारण्य में होने वाले बाबा जयगुरु देव के सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे टोल प्लाजा के पास गोवंश को बचाने के चक्कर में पिकअप बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया.

हादसे में तीन लोगों की हुई मौत

वहीं हादसा के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में 20 सत्संगी घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल मुजफ्फरनगर जिले के थाना भोरप्पा के बिहारगढ़ निवासी राधेश्याम (50) की मौत हो गई. इसके अलावा लक्सर के गोविंदगढ़ निवासी विष्णु (80) और कलसिया गांव निवासी नेत्रपाल को बरेली रेफर किया गया. जहां पर इन दोनों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- UP News: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *