UP Crime News: घर से उठनी थी डोली, निकली बेटी की अर्थी
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। ख़बर है कि यहां की रहने वाली एक युवती ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। परिजनों के मुताबिक एक झोलाछाप डॉक्टर से तंग आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया है। बता दें कि 27 जनवरी को युवती की बारात आनी थी।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम करेली करेला से जुड़ा है। जहां मंगलवार(9 जनवरी) को गांव निवासी युवती ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। पीड़ित पिता के अनुसार उसकी बेटी की आने वाले 27 जनवरी को शादी थी। घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। जबकि वह खुद बेटी की शादी का सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। खरीदारी कर जब वह घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद था। जब दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो किसी तरह घर का दरवाजा खोला गया।अंदर जाकर देखा तो बेटी छत पर लगे बिजली के पंखे से लटकी हुई थी।
झोलाछाप डॉक्टर डरा-धमका कर शादी के लिए बना रहा था दबाव
लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को पंखे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Amroha News: कमरे में जल रही अलाव बनी काल, 5 बच्चों ने गंवाई जान
पीड़ित पिता का आरोप है कि पड़ोस में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर की वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या की है। जिसमें उसके पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति भी शामिल है। पीड़ित पिता का आरोप है कि झोलाछाप उसकी बेटी को डरा धमका कर शादी के लिए दवाब बना रहा था। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने सुसाइड कर लिया। पीड़ित के अनुसार जब घर में कोई नहीं होता था तो आरोपी उसके घर पर आ जाता था। वारदात वाले दिन भी आरोपी घर पर आया था। इसके कुछ देर बाद ही उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK