UP Chunav 2022: टिकटों को लेकर बीजेपी ने किया 10 घंटे महामंथन, बुधवार को फिर बैठक

अमित शाह
पांच राज्यों में विधासभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. जिसको लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पर भी गहन मंथन किया जा रहा है. दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. जिसमें करीब 10 घंटे तक प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की गई. बता दे कि बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. आपको बता दे कि बीजेपी बुधवार को भी प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन करेगी.
कुछ विधायकों के टिकट कटने तय
इस बैठक के लिए कोर ग्रुप के अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ बड़े नेता भी इस बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा है कि कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं. बैठक में यूपी की चुनाव समिति द्वारा भेजी गई गई उम्मीदवारों की लिस्ट पर विचार होने के साथ एक-एक विधानसभा सीट के सभी समीकरणों का ध्यान रखते हुए संभावित नामों पर विस्तार से चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि जल्द पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.