UP: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे पर लगाया दांव
UP: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार 2 मई को अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी ने लखनऊ पूर्वी सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का भी एलान किया है. पार्टी ने आलोक कुशवाहा को टिकट दिया है. वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट से नरेंद्र पांडे को चुनावी मैदान में उतारा है.
इन उम्मीदवारों को दिया टिकट
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की 11 वीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशहूद अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ से तीसरी बार उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने पहले इस सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को चुनावी मैदान में उतारा था. फिर इसके बाद पार्टी ने सबीहा अंसारी को टिकट देकर मैदान में उतारा था. अब फिर पार्टी ने मशहूद अहमद को टिकट देकर उम्मीदवार घोषित किया है.
अमेठी सीट पर बदल चुकी प्रत्याशी
वहीं बीते दिन पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की थी, जिसमें अमेठी, झांसी, प्रतापगढ़ से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. पार्टी ने अमेठी सीट से उम्मीदवार रवि प्रकाश मौर्या का टिकट काटकर नन्हें सिंह चौहान को टिकट दिया. वहीं, झांसी से रवि प्रकाश कुशवाह और प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप