Advertisement

यूपी: निकाय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत, शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू

BJP LOGO

Share
Advertisement

लखनऊ: यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत मिली है। 17 नगर निगम में बीजेपी ने सभी सीटों को जीत हासिल की। बीजेपी की रणनीति के तहत नगर विकास विभाग इस बार सभी 17 मेयरों को एक ही दिन शपथ ग्रहण कराने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की जा रही है कि एक माह के अंदर नगर निगम सदन और पालिका परिषद पंचायत बोर्ड की बैठक बुला ली जाए।

Advertisement

शनिवार को अवकाश होने के बाद भी नगर विकास विभाग को खोला गया और इसको लेकर तैयारियां की गईं। यूपी में इस बार 17 नगर निगम मेयर, 199 पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ 13924 वार्डों के लिए चुनाव हुआ।

नगर विकास विभाग चाहता है कि सभी निकायों का कार्यकाल पांच साल बाद एक ही माह में पूरा हो जाए। इसके लिए सबसे अधिक जरूरी है कि नगर निगमों में सदन और पालिका परिषद व नगर पंचायतों में बोर्ड की बैठक एक माह में करा जाए।

शासन इसीलिए इसे अनिवार्य करने जा रहा है। इसमें चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण और एक माह के अंदर सदन व बोर्ड की पहली बैठकें हो जाए।

रिपोर्ट – लाल चंद, संवाददाता लखनऊ

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ड्राइवर बने BJP सांसद मनोज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *