UP Assembly winter Session 2023: योगी का अखिलेश पर तीखा वार कहा – ‘लगाकर आग बहारों की बात करते हैं’

UP Assembly winter Session 2023
UP Assembly winter Session 2023: उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक दलो के बीच सियासी घामसान मची हुई है। चाहे वो राज्यों के चुनाव हो या फिर विधानसभा की बैठ। बता दें उन दिनों में विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा हैं। इसी दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जमकर बहस हुई।
क्या गेंहू सरकार ने खरीदा या निजा कंपनियों से खरीदवाया हैं ?
गौरतलब है कि शुक्रवार को चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाए हैं। सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि जब सरकार पैसा खर्च नहीं कर सकती तो ये अनुपूरक बजट क्यों ? साथ ही उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया ऐर कहा कि सरकार पहले तो ये बताए की क्या गेंहू सरकार ने खरीदा या निजा कंपनियों से खरीदवाया हैं ? कृषि उपकरणों पर GST 12 से 18 फीसदी क्यों कर दिया ?
सपा को चिंता थी कब्रिस्तान की
सीएम योगी ने अखिलेश यादव के सवालों का चुन-चुनकर जवाब दिया और सपा सरकार के दिनों की याद दिलाई। सीएम योगी ने सदन में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अखिलेश को 2017 के पहले विरासत की चिंता नहीं थी। चिंता थी तो बस कब्रिस्तान की। योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में हमने अच्छा काम किया है। अखिलेश सरकार को पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की चिंता नहीं थी ।
2017 से 23 के बीच बजट में हुई बढ़ोत्तरी
मुख्यमंत्री योगी ने बजट की बात करते हुए कहा कि ‘प्रदेश के नए बजट का आकार भी बढ़ा है। आपको बता दें कि देश की सोलह फीसदी आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है। 25 करोड़ की आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है और उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 के बीच में जो औसत बजट था, वह अब लगभग 2 लाख 70 हज़ार करोड़ के करीब था। अगर हम 2017 से 23 के बीच में इसे देखे तो यह लगभग उससे दुगना हुआ है। जो पांच लाख 23 हज़ार करोड़ रुपए के आसपास हुआ है.’
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar