UP: अखिलेश यादव ने लालू यादव के दामाद को दिया टिकट, कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव के जीजा

UP

UP

Share

UP: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दो और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सपा ने कन्नौज की हाई प्रोफाइल सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं बलिया से सनातन पांडेय को टिकट दिया है।

UP: कन्नौज सीट समाजवादी पार्टी के लिए बहुत प्रतिष्ठा वाली सीट बन गई है। अखिलेश यादव यहां खुद पार्टी के प्रचार से लेकर चुनाव कैंपेन को देखते हैं। अखिलेश यादव ने यहां से अपने भतीजे तेज प्रताप को मैदान में उतारा है। तेज प्रताप पहले मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। चर्चा थी की अखिलेश यादव खुद यहां से लड़ेंगे लेकिन उन्होंने अपने भतीजे को मैदान में उतारा है।

लालू परिवार से है खास रिश्ता

कन्नौज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव का बिहार से भी एक बड़ा कनेक्शन है। तेज प्रताप यादव लालू यादव के दामाद यानी तेजस्वी यादव के जीजा हैं। उनकी शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है। तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की जब शादी हुई थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह यादव के आमंत्रण पर और तिलक समारोह में शामिल होने सैफई आए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चुनावी जनसभा को जेपी नड्डा ने किया सम्बोधित, कांग्रेस पर चलाएं शब्दबाण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें