कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये बड़ा बयान, जानें

कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल (exit poll) भी जारी हो गए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस (Congress Karnataka) को बढ़त बताई गई है। जबकि बीजेपी (bjp) दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा जेडीएस किंगमेकर (JDS Kingmaker) की भूमिका में एक बार फिर नजर आ रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एग्जिट पोल पर बड़ी बात कही है। दरअसल, ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से क्या होता है।
एक्जिट पोल मत देखो, आप 13 तारीख के नतीजों का इंतजार करें। नतीजे बीजेपी की सरकार बनाएंगे।’ खास बात यह है कि कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार प्रचार किया है। उन्होंने प्रदेश में कई जनसभाएं की थी। ऐसे में चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर दिया गया उनका यह बयान अहम माना जा रहा है।
हालांकि 13 मई को आने वाले नतीजो पर बीजेपी-कांग्रेस सहित देशभर की नजरें टिकी हैं। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर-चंबल के दौरे पर हैं। जहां आज वह ग्वालियर शहर के विकास की बैठक लेंगे। सिंधिया ने कहा कि आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है, कई और भी कार्यक्रम है, उसमें भाग लूंगा।