Delhi NCRबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

केंद्रीय कैबिनेट बैठक में किसानों को मिला बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP, जानें और क्या-क्या हुए फैसले?

Union Cabinet Meeting Decision : बुधवार, 28 मई 2025 को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। मंत्रिमंडल ने 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 69 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने को मंजूरी दी। इस फैसले से सरकार पर कुल 2.07 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। पिछले 10-11 वर्षों में खरीफ फसलों के लिए MSP में भारी वृद्धि की गई है। इसी कड़ी में खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए MSP को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है। कुल राशि लगभग 2,07,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। हर फसल के लिए लागत के साथ 50% को ध्यान में रखा गया है।”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि किसानों के लिए ब्याज छूट को बनाए रखने के लिए फैसला लिया गया है, जिसमें 15 हजार 642 करोड़ का खर्चा आएगा। उन्होंने कहा, “किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर 2 लाख तक का कर्ज 4 फीसदी ब्याज पर मिलता रहे उसकी व्यवस्था की गई है। देश में 7.75 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड खाते हैं। इससे अब छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है।”

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई

अश्विनी वैष्णव ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई थी। इससे किसानों के लिए कार्यशील पूंजी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। ब्याज सहायता योजना के माध्यम से कार्यशील पूंजी की लागत कम हो गई है। इस योजना में किसानों के लिए 4% ब्याज पर 2 लाख रुपये तक का ऋण मिले इसका ध्यान रखा गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश में रतलाम से नागदा के बीच 41 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को चार लेन करने की मंजूरी दी है। इसी तरह, महाराष्ट्र के वर्धा से तेलंगाना के बल्लारशाह तक की रेललाइन को भी चार लेन में विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में बडवेल (एनएच-67) से गुरुविंदपुडी (एनएच-16) तक 108.134 किलोमीटर लंबे बडवेल-नेल्लोर फोर-लेन हाईवे के निर्माण को हरी झंडी दी गई है, जिस पर 3,653.10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह भी पढ़ें : POCSO एक्ट के आरोपों से बृजभूषण सिंह बरी, दोनों बेटों का आया रिएक्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button