देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत 126 करोड़ टीकों का आंकड़ा पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के खिलाफ बताई बड़ी उपलब्धि

नई दिल्लीः दुनिया भर के तमाम देशों में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला देखने को मिल रहा है। वहीं, कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 126 करोड़ से ज्यादा एंटी-कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। भारत में लोग लगातार कोरोना वायरस से जंग जीत रहे है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके प्रदान कर रही है। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ देश में टीकाकरण की रफ्तार देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने बताया है कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक अरब 31 करोड पांच लाख एंटी-कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कल 73 लाख 67 हजार 230 से अधिक एंटी-कोरोना वायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है। जिसके बाद अब तक 125 करोड़ 75 लाख 5 हजार 514 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इसे कोविड के खिलाफ बडी उपलब्धि बताया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वस्थ्य होने की दर 98 दशमलव तीन-पांच प्रतिशत हो गई है। आपको बता दें कि देश में ओमाइक्रोन ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो लोग ओमाइक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए है। कोरोना के नए रूप को लेकर तमाम देश काफी चिंतित है और तमाम गाइडलाइंस जारी कर रहे है।