राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 64 करोड़ 5 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए, ठीक होने की दर 97.5-3 प्रतिशत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान (national vaccination campaign) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि देशभर में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 64 करोड़ पांच लाख से अधिक कोविड टीके (covid vaccines) लगवाए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कल देश भर में 69 लाख 62 हजार से अधिक टीके लगाए गए थे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि कल 36 हजार 275 कोरोना मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर 97.5-3 प्रतिशत है। हालांकि अब तक तीन करोड़ 19 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मालूम हो कि कल 30 हजार 941 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस समय देश में कोरोना वायरस से पीड़ित तीन लाख 70 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि, दैनिक संक्रमण दर दो दशमलव दो-दो प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 52 करोड़ 15 लाख कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि कल 13 लाख 94 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए थे।