Uttarakhand: सीएम धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश, सरकार का 1 साल पूरा होने पर की गई घोषणाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च को की गई घोषणाओं पर समयबद्ध तरीके से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की थी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि सभी घोषणाओं पर 15 अप्रैल तक काम शुरू किया जाए।
23 मार्च को प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनहित में कई घोषणाएं की थी। इन सभी घोषणाओं पर समयबद्ध तरीके से काम हो, इसे मुख्यमंत्री ने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू को निर्देश दिया है कि 15 अप्रैल तक सभी घोषणाओं पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने घोषणाएं लागू करने के लिए मुख्य सचिव को सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिससे 15 अप्रैल तक सभी घोषणाओं पर काम शुरु हो सके। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं पर काम किया जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले एक साल में सरकार ने प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया है। सरकार आने वाले 10 साल का रोडमैप तैयार कर प्रदेश के विकास और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है।इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 23 मार्च को अहम घोषणायें की गयी है। सीएम ने कहा है कि इन घोषणाओं को समयबद्धता के साथ धरातल पर प्रभावी रूप से उतारा जाना जनहित में जरूरी है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 15 अप्रैल की समय सीमा तय कर दी है।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: योगी सरकार 2.0 के आज एक साल पूरे, पढ़ें पूरी खबर