Advertisement

TMC MLA का बड़ा बयान, कहा – कैनिंग आने पर शुभेंदु अधिकारी को बांधकर रखें

Share
Advertisement

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी चुनाव के बाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए मंगलवार को कैनिंग जाने वाले हैं। इसी बीच TMC विधायक परेश राम दास ने शुभेंदु अधिकारी को धमकी देते हुए कहा है कि अगर शुभेंदु अधिकारी कैनिंग में गए तो वे उन्हें बांधकर रखेंगे। तृणमूल विधायक की इस टिप्पणी के बाद सीपीआईएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने उन पर तंज कसा है।

Advertisement

कैनिंग ब्लॉक नंबर 1 यानी कैनिंग पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के समय से ही हिंसा शुरू हो गई थी। गोलीबारी और बमबारी की भी घटनाएं हुई है। BJP, CPIM, ISF SUCI, Congress के उम्मीदवार और कार्यकर्ता हिंसा के शिकार हुए हैं।

बता दें कि हिंसा देखने के लिए गवर्नर सीवी आनंद बोस भी कैनिंग पहुंचे थे। कुल 241 ग्राम पंचायत सीटें, 30 पंचायत समिति सीटें और 3 जिला परिषद सीटें पहले ही कैनिंग में तृणमूल उम्मीदवारों यानी परेश राम दास के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्विरोध जीत ली गई हैं।

वहीं हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने बारुईपुर आकर तृणमूल विधायकों और नेताओं को चेतावनी दी थी। उन्होंने घोषणा की थी कि वह मंगलवार को कैनिंग समेत कई इलाकों का दौरा करेंगे। बेघरों को उनके घर लौटाएं और बंद दुकानें खुद खोलें।

बता दें कि CPIM नेता सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल विधायक की टिप्पणियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, ”यहां के साथ-साथ पूरे पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर निरंकुशता चल रही है। नामांकन जमा नहीं करने दिया गया। वोट करने नहीं दिया।”

बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान दक्षिण 24 परगना के भांगड़ और कैनिंग इलाके में जमकर हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान आईएसएफ, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए।

ये भी पढ़ें :सीमा मैं तुमसे अब भी प्यार करता हूं, प्लीज लौट आओ’ , सऊदी से गुलाम हैदर की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *