सिंगर सोनू निगम से सेल्फी के लिए हुई धक्का-मुक्की, जानें क्या है पूरा मामला

सिंगर सोनू निगम से सेल्फी के लिए धक्का-मुक्की हुई है, मामला पुलिस तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है इस धक्का मुक्की में सिंगर का एक करीबी भी घायल हो गया, जिसके बाद सोनू निगम ने चेंबूर थाने में FIR भी दर्ज कराई है।
सोनू निगम बीते 20 फरवरी को चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे, परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद जैसे ही वो स्टेज से नीचे उतरने लगे, जानकारी के अनुसार इसी बीच किसी अज्ञात ने सोनू की मैनेजर संग बदतमीजी करते हुए उसे स्टेज से हट जाने को कहा और सिंगर से सेल्फी की डिमांड कर दी। इसके लिए सोनू निगम ने मना किया तो वो अज्ञात भड़क गया, फिर धक्का मुक्की हुई और सिंगर का करीबी घायल हो गया, इस पूरे मामले पर सोनू निगम का कहना है कि कोई हाथापाई नहीं हुई थी और पुलिस मे शिकायत दर्ज कर दे गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए कि जब किसी को जबरदस्ती फोटो-सेल्फी के लिए कहा जाता है और उसके बाद धक्का मुक्की से क्या होता है।
बता दें कि इस इवेंट में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान भी मौजूद थे और धक्का मुक्की में वो स्टेज से नीचे गिरकर घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराज राजपूत ने बताया कि सोनू निगम की शिकायत के बाद स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आगे के कार्यवाही की जायेगी।