Omicron Live: देश के 17 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, राजस्थान में मिले 21 नए केस

omicron variant
देश में ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है. ओमिक्रॉन के केस 415 हो गए हैं और यह 17 राज्यों में पैर पसार चुका है. शनिवार को राजस्थान में (omicron) के 21 नए केस मिले है. महाराष्ट्र omicron के केस 108 को लेकर पहले स्थान पर है और दूसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली 79 है. कई राज्यों में ओमिक्रॉन को लेकर नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कई राज्यों में सख्ती को और बढ़ाने की तैयारी हो रही है.
किन राज्यों में कितने केस
गुजरात (43), तेलंगाना (38), केरल (37), तमिलनाडु (34), कर्नाटक (31), राजस्थान (22), ओडिशा (4), हरियाणा (4), प.बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2) चंडीगढ़ (1), लद्दाख (1), उत्तराखंड में (1) मामले हैं.
शनिवार को राजस्थान में मिले 21 केस
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस शनिवार को राजस्थान में 21 मिले है. राजस्थान में ओमिक्रॉन केसों की संख्या 43 हो गई है. इनमें 11 संक्रमित जयपुर, 6 अजमेर, 3 उदयपुर और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है.
असम में लगाया गया नाईट कर्फ्यू
शुक्रवार को कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. अब असम में भी नए वेरिएंट को लेकर सक्ती की घोषणा कर दी गई है. राज्य में रविवार रात 11:30 बजे से यह सख्ती लागू हो जाएगी और 31 दिसंबर की रात को यह सख्ती लागू नहीं होगी. इसके अलावा कई राज्यों में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है.