दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को LG ने दी विदेशी दौरे की मंजूरी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को LG ने दी विदेशी दौरें की मंजूरी
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया को अमेरिका में हो रहे एक शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए सैद्धांतिक रुप से मंजूरी दे दी है। पिछले कुछ वक्त से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के फिनलैंड में प्रशिक्षण के लिए भेजने को लेकर केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच खींचतान चल रहा है।
ऐसे में इस मुद्दे के बीच उपराज्यपाल ने डिप्टी सीएम को विदेश दौरे की मंजूरी दी है। अमेरिका के सिटी पोर्टलैंड में टीईएसओएल शिक्षा सम्मेलन (TESOL) होना है। जिसमें मनीष सिसोदिया ने भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी। यात्रा की मंजूरी मिलने के बाद ये स्पष्ट नही हुआ है कि इस पूरे दौरे का खर्च कौन वहन करेगा।
यात्रा का खर्च कौन उठाएगा?
इस पूरे मामले की फाइल एलजी के पास गई थी। जिसमें एक पैरा में तो ये कहा गया है कि उपमुख्चमंत्री की यात्रा का पूरा खर्च जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग सरकार) उठाया जाएगा। वही ये बात भी कही गई कि डिप्टी सीएम का खर्च जीएनसीटीडी (दिल्ली सरकरा) द्वारा उठाया जाएगा।
एलजी कार्यकाल से ये कहा गया कि एक ही रिपोर्ट में दो विरोधाभासी बातें है ये देखते हुए आवश्यक मंजूरी केंन्द्र सरकार से ही लेनी होगी। अगर किसी भी राज्य से कोई भी मंत्री या अधिकारी द्वारा विदेशी दौरा होता है तो केंद्र सरकार से एफसीआरए मंजूरी सहित होता है।
ये भी पढ़े: सीएम केजरीवाल ने ED की चार्जशीट को बताया फर्जी, कहा- फिक्शन है ईडी की चार्जशीट