Advertisement

कोलकाता पुलिस ने ढूंढ निकाला चोरों का उस्ताद, कुरैशी ने की 14 राज्यों में 1200 चोरियां

Share
Advertisement

क्या आपने किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है, जिसने देशभर में घूम-घूमकर चोरी की हो। कोलकाता के बिधाननगर पुलिस ने एक ऐसे ही चोर का पता लगाया है। जिसने एक या दो नहीं बल्कि कई चोरियां की है। चोरी के किस्से 14 राज्यों में देखे जा सकते हैं। बता दें कि इस बार की चोरी का मामला दो साल पुराना था, जोकि साल्ट लेक में सौरव अबासन में हुई थी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चोरों के उस्ताद नदीम कुरैशी ने बीते 25 सालों में 14 राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की।

Advertisement

करीब 1,200 चोरियों को अंजाम देने वाला कुरैशी सेडान कार में घूमता था। और कॉरपोरेट सेक्टर कर्मी की तरह दिखने के लिए फॉर्मल कपड़े पहनता था। पुलिस के मुताबिक नदीम कुरैशी के पास मुंबई और पुणे में करोड़ों की संपत्ति है और उसके बच्चे भी प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ते हैं। पुलिस के मुताबिक नदीम कुरैशी 23 मामलों में वह घोषित अपराधी है, जिसे कम से कम आठ बार गिरफ्तार किया जा चुका है। नदीम कुरैशी ने ‘नदीम गैंग’ नाम से एक टीम को भी ट्रेनिंग भी दी थी।

कुरैशी गाजियाबाद स्थित अपने पैतृक गांव में मवेशियों की चोरी कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। पिछले कुछ सालों की बात करें तो कुरैशी ने दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और अन्य राज्यों में चोरियां की हैं।

ये भी पढ़ें: संजय सिंह के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, पीएम मोदी को लेकर दिया ये बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें