Dehradun: NSUI के 04 पदाधिकारी 06 साल के लिए हुए निष्कासित, ये है वजह

उत्तराखंड में NSUI के चार पदाधिकारी छह साल के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं। ये कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए थे। पिछले दिनों सचिवालय कूच करने के कार्यक्रम के दौरान NSUI के दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चले। काफी देर तक हंगामा होता रहा।
इसके बाद देहरादून में NSUI के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत का राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया। उत्तराखंड NSUI के अध्यक्ष विकास नेगी ने राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्तुति पर चार पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
मीडिया को जारी पत्र में उत्तराखंड NSUI के अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग और बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में NSUI की ओर से 13 फरवरी को सचिवालय घेराव किया गया था, उसी दौरान यह घटना हुई थी।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भारत-नेपाल को जोड़ने वाली फोरलेन हाईवे की निर्माण प्रक्रिया हुई तेज