Advertisement

Tamil Nadu: 23 साल की आदिवासी महिला बनीं सिविल जज, परीक्षा के 2 दिन पहले हुई थी डिलीवरी

Share
Advertisement

Tamil Nadu: तमिलनाडु राज्य की रहने वाली एक 23 साल की आदिवासी महिला महिला वी श्रीपति का चयन सिविल जज के पद पर हुआ है. वी श्रीपति तमिलनाडु़ राज्य की पहली महिला हैं जिनका सिविल जज के पद पर हुआ है. वह तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के पुलियूर गांव की रहने वाली हैं. बताया जा रहा कि वह पिछले साल नवंबर 2023 में परीक्षा देने के लिए 200 किमी से ज्यादा की यात्रा करके चेन्नई पहुंचीं थीं.

Advertisement

Tamil Nadu: डिलीवरी के कुछ दिनों के बाद दिया था एग्जाम

बता दें की सिविल जज के लिए चयनित श्रीपति के डिलीवरी की डेट और एग्जाम की डेट एक ही थी. सौभाग्य से महिला ने एग्जाम से एक दिन पहले बच्चे को जन्म दिया. परीक्षा के एक दिन पहले डिलीवली होने के बावजूद भी वह पति, दोस्तों और रिस्तेदारों की मदद से वह अगले दिन कार से चेन्नई गई और सिविल जज का एग्जाम दी.

Tamil Nadu: CM स्टालिन ने की महिला की सराहना

वहीं वी श्रीपति की इस उपलब्धि से तमिलनाड़ु के सीएम एमके स्टालिन काफी प्रभावित हुए. सीएम ने महिला की सराहना करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट ” X (एक्स) पर लिखा, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एक वंचित पहाड़ी गांव की एक आदिवासी लड़की ने महज 23 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. आगे उन्होंने सराहना करते हुए लिखा कि मुझे यह जानकर गर्व है कि श्रीपति को उस आदेश के माध्यम से न्यायाधीश के रूप में चुना गया है जिसे हमारी द्रविड़ मॉडल सरकार ने तमिल में शिक्षित लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता के रूप में लाया है. उसकी इस सफलता में सहयोग देने के लिए उसकी मां और पति को धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- Qatar: दोहा में पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने किया भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें

ग्नामीणों ने ढोल-माला के साथ किया श्रीपति का स्वागत

श्रीपति के सिविल जज बनने पर गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने उनका स्वागत ढोल, माला और एक भव्य जुलूस के साथ के साथ किया. बता दें कि वी श्रीपति ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा येलागिरी हिल्स में अपनी शिक्षा पूरी की है.

Hindi khabra App:देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें