UAV Crashes in Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, वायु सेना का UAV विमान हुआ क्रैश

UAV Crashes in Rajasthan
UAV Crashes in Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना (IAF) का UAV विमान क्रैश हो गया। कहा जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। विमान अपनी नियमित उड़ान पर था।
जैसलमेर से 30 किमी दूर भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो गया। हादसा गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब पिथला-जाजिया गांव के पास रोजाणियों की ढाणी के पास हुआ। हालांकि हादसे में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
विमना जलकर हुआ खाक
विमान के क्रैश होने के बाद उसमें जबरदस्त आग लग गई, जिससे वह जलकर खाक हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और भारतीय वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने टोही विमान में मलबे में लगी आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े: तिहाड़ जेल में फिर भिड़े कैदी, दो गुटों में जमकर मारपीट, 4 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप