तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा- एंटाल्या में होगी रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री की मुलाकात

Turkey foreign minister
Share

यूक्रेन और रूस संकट का समाधान निकालने के लिए कोशिशें लगातार जारी हैं। इस कड़ी में तुर्की में दोनों देशों के बीच बातचीत की जाएगी। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूत चावूशाव्लू ने बताया कि 10 मार्च को दोनों देशों के विदेश मंत्री अंताल्या में मुलाकात करेंगे।

मेवलूत चावूशाव्लू ने ट्वीट कर कहा है, ” हमारे राष्ट्रपति की पहल और हमारी जोरदार राजनयिक कोशिशों की वजह से रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो, अंताल्या डिप्लोमेसी फोरम के इतर मिलने को तैयार हो गए हैं। इसमें मैं भी भागीदारी करूंगा। उम्मीद है कि इस पहल से शांति और स्थिरता आएगी।”

रूस, यूक्रेन औक तुर्की के विदेश मंत्रियों के बीच त्रिपक्षिय बैठक अंताल्या डिप्लोमेसी फोरम के दौरान होगी।

तुर्की ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई बार दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की ख्वाहिश जताई थी। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प आर्दोअन ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से फोन पर बातचीत कर लड़ाई खत्म करने की अपील भी की थी।

तुर्की नेटो का सदस्य है। साथ ही यूक्रेन का भी सहयोगी देश है। लेकिन वह रूस से भी अपने अच्छे रिश्ते बरकरार रखना चाहता है। तुर्की आयात के लिए रूस पर बहुत ज्यादा निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *