Patna: सीएम नीतीश और राज्यपाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

Tribute to Sardar Patel
Tribute to Sardar Patel: पटना में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश के कई नेताओं ने इस अवसर पर उन्हें नमन किया। वहीं राजकीय समारोह का आयोजन पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में किया गया। इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Tribute to Sardar Patel: ‘हम सभी के लिए प्रेरणा’
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लौह पुरुष के जीवन के कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने अखंड भारत निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदान की सराहना की। सीएम ने कहा वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।
अन्य मंत्रियों ने किया नमन
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रत्लेश सादा, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पेशी के लिए लाए जा रहे आरोपी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar